आरा, दिसम्बर 22 -- आरा,निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अनुसांगिक संगठन विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रान्त संगठन मंत्री स्व. राधा मोहन सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद भवन सभागार में यशवन्त नारायण के नेतृत्व में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी सह भाजपा नेता जीवन कुमार उपस्थित रहे। संचालन अभिषेक चौरसिया व अमित पांडेय ने किया। मौके पर उनके तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व राधामोहन सिंह संस्कार भारती बिहार के प्रथम संगठन मंत्री व बिहार प्रदेश के संस्थापक सदस्य थे। इन्होंने 1968 से चार वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरा - बक्सर) में प्रचारक के रूप में समाज जीवन को दिशा दी। वक्ताओं ने कहा कि इनके निधन के बाद भी इनका शरीर समाज को समर्पित करन...