देवरिया, अप्रैल 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों ने शनिवार को नगर में आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया। वह पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिन्दुओं पर हमला कर बेघर किए जाने का विरोध कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसमें राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल की ममता सरकार के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की गई। बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी व अन्य हिन्दूवादी संगठन टाउन हाल परिसर में एकत्रित हुए। यहां से विहिप जिलाध्यक्ष उपेंद्र शाही के नेतृत्व में कलक्ट्रेट की ओर कूच कर दिए। जुलूस सुभाष चौक, विकास भवन, प्रधान डाकघर, जिला पंचायत के सामने से होते हुए कचहरी चौराहा पहुंचा। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता पश्चिम बंगाल सरकार पर हिन्दू लक्षित हिंसा के व...