जौनपुर, फरवरी 18 -- नौपेड़वा। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने कहा कि अन्नदान से बड़ा कोई दान नहीं है। दान करने से मानव के समस्त संकट दूर हो जाते हैं। अध्यक्ष सोमवार को बक्शा बाजार से वीएचपी के नेतृत्व में प्रयागराज कुम्भ मेले में अन्न से भरा वाहन भेजा गया। उन्होंने गांव-गांव से करीब 50 कुंतल गेहूं एवं चावल इकठ्ठा किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कृष्णानंद उपाध्याय, प्रखंड मंत्री लक्ष्मी शंकर डब्लू उपाध्याय, जिला मंत्री विजय विश्वकर्मा, प्रमोद उपाध्याय, रज्जू उपाध्याय, सन्दीप सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...