कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। आरएसएस के स्वयंसेवकों के प्रयास से बने माधव स्मृति न्यास के जरिये श्री मुनि हिंदू इंटर कॉलेज गोविंदनगर कैंपस में सेवाकार्य के लिए भवन निर्माण का भूमिपूजन गुरुवार को हुआ। विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि इस सेंटर में कुटीर उद्योग पापड़, अचार सहित कई घरेलू चीजों के उत्पादन के गुर भी सिखाए जाएंगे। इससे युवा स्वावलंबी बनेंगे तो वर्ष-2047 में विकसित भारत का सपना साकार करने का माध्यम भी बनेंगे। भूमिपूजन में प्रांत प्रचारक श्रीराम, प्रांत संघ चालक भवानी भीख, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अनुपम रहे। माधव स्मृति न्यास के मंत्री गौरांग ने बताया कि अचार, पापड़, हैंडीक्राफ्ट, सिलाई कढ़ाई, टीवी, फ्रिज, एयर कंडीशनर, बढ़ईगीरी, कंप्यूटर कोर्स की दीक्षा दी जाएगी। इस मौके पर माधव स्मृति समति के उपाध्यक्ष प्रेम अरोड़ा, क...