रामपुर, मई 22 -- विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर विरोध में नारेबाजी की। धरने की सूचना पर पहुंचे एडीएम से कार्यकर्ताओं ने तत्काल एसडीएम को हटाने की मांग की। जिस पर उन्होंने जांच कमेटी बनाकर 15 दिन के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए। बुधवार को पूर्व में निर्धारित धरना प्रदर्शन को लेकर विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता सुबह तहसील परिसर पहुंचे।जहां उन्होंने दरी बिछा कर तहसील प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया। उसके बाद उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। वही विहिप के जिला अध्यक्ष अमरनाथ वाल्मीकि ने गंभीर आरोप लगाए। कहा कि भ्रष्ट अधिकारी बिल्कुल भी बर्दाश्त के काबिल नहीं है। अगर इन्हें तत्काल तहसील से नहीं हटाया गया तो बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्...