रांची, मई 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बागड़ा दो दिनी झारखंड प्रवास पर मंगलवार को रांची आएंगे। इस दौरान वे परिषद के कार्यकर्ता, सामाजिक एवं धार्मिक लोगों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे। संगठन के प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र ने बताया कि वे मंगलवार को एयरपोर्ट रोड में एक होटल में अधिवक्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दिन के 2 बजे से हटिया में समरसता संगोष्ठी में शामिल होंगे और शाम 6 बजे मोरहाबादी में व्यावसायिक वर्ग के साथ बैठक में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बुधवार को दिन के 11 बजे से प्रांत टोली की बैठक में और शाम 5 बजे हरमू में विभिन्न मंदिर के पुजारी तथा पुरोहित के साथ बैठक में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...