कौशाम्बी, मई 18 -- मंझनपुर कोतवाली में शुक्रवार की रात्रि को एक मामले को लेकर विहिप के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। एक दरोगा से भी अभद्रता की। इसको लेकर पुलिस अफसरों में भी खासी नाराजगी रही। विहिप कार्यकर्ता रूपेंद्र शर्मा की अगुवाई में शुक्रवार की रात अचानक विहिप के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव कर लिया। एक मामले को लेकर रूपेंद्र शर्मा पैरवी कर रहे थे। पुलिस के इंकार करने पर कार्यकर्ताओं ने आपा खो दिया और कोतवाली में ही हंगामा शुरू दिया। मंझनपुर कस्बा इंचार्ज संजय राय ने रोकने का प्रयास किया तो धक्का-मुक्की करते हुए अभद्रता की गई। इसके बाद कार्यकर्ता वापस चले गए। पुलिस अधिकारी इस घटना को लेकर खास नाराज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...