मेरठ, दिसम्बर 12 -- हस्तिनापुर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के प्रन्यासी मंडल और केंद्रीय प्रबंध समिति की पांच दिवसीय बैठक 15 दिसंबर से हस्तिनापुर स्थित जंबूद्वीप प्रांगण में होने जा रही है। जिसमें भारत तथा विदेश से आमंत्रित विहिप के पदाधिकारी भाग लेंगे तथा पूर्व बैठक में परिषद द्वारा किए कार्यों व आगामी योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा होगी। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रदेश संगठन मंत्री अरूण, प्रदेश मंत्री राजकुमार डूंगर समेत अनेक पदाधिकारियों ने जंबूद्वीप पहुंचकर कार्यक्रम स्थल देखा। प्रदेश संगठन मंत्री अरुण ने बताया कि परिषद की वर्ष में दो वार्षिक बैठक आयोजित की जाती है। जिसमें से इस वर्ष की यह दूसरी व अंतिम बैठक है। कार्यक्रम में अलग-अलग सत्रों में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें देश विदेश से आने वाले लगभग एक हजार प्रति...