सिद्धार्थ, सितम्बर 16 -- सिद्धार्थनगर। विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें सत्संग, बलोपासना, शक्ति केंद्र, बाल संस्कार पर विचार-विमर्श हुआ। संगठन विस्तार पर चर्चा के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हो रही गतिविधियों पर तंत्र विकसित करना, लव जेहाद, धर्मांतरण, लैंड जेहाद व रामोत्सव, स्थापना दिवस, दुर्गा अष्टमी,गोपाष्टमी, शौर्य दिवस, धर्मरक्षा दिवस, सामाजिक समरसता दिवस, हुतात्मा दिवस आदि पर चर्चा हुई। अंत में राकेश मिश्र को जिला गोरक्षा प्रमुख, रजनीश उपाध्याय को जिला संस्कार प्रमुख, अजय सिंह को सुरक्षा प्रमुख, आशीष सिंह को जिला धर्म प्रसार प्रमुख व सौरभ रस्तोगी को बजरंज दल का सहसंयोजक मनोनीत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...