सिमडेगा, फरवरी 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विहिप जिला समिति की बैठक रविवार को जिला कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने की। बैठक में सात फरवरी से लेकर नौ फरवरी तक आनंद भवन धर्मशाला में दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की होने वाली विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रशिक्षण में सिमडेगा, गुमला एवं लोहरदगा जिला से दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की बहने शामिल होंगी। उन्होंने इस कार्य में नगर समिति, जिला समिति के अलावा समाज के प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर काम करने की बात कही। इसके अलावा मठ मंदिरों की रक्षा,सामूहिक संकीर्तन एवं अपने धर्म संस्कृति एवं समाज के उत्थान से संबंधित कई बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में कृष्णा शर्मा, मंत्री सुबोध महतो, मुरारी प्रसा...