नई दिल्ली, जुलाई 31 -- यूपी के कानपुर में गोविंदनगर स्थित प्रांतीय कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद की बैठक के दौरान हुए बवाल, पथराव और लाठी-डंडे के हमले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए पूर्व सह संयोजक विशाल गुप्ता उर्फ विशाल बजरंगी समेत 11 लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। जब्त की गई स्कॉर्पियो व आठ बाइकों को सीज किया गया है। श्रीमुनि इंटर कालेज में विहिप का प्रांतीय कार्यालय है। रविवार को तीन दिवसीय अर्ध वार्षिक बैठक चल रही थी। आरोप है कि इसी दौरान दायित्व न मिलने से नाराज पूर्व सह संयोजक विशाल गुप्ता उर्फ विशाल बजरंगी काले रंग की स्कॉर्पियो और 20-25 बाइकों में सवार साथियों संग पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिगा। कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की। कार्यकर्ताओं के भिड़ने पर विशाल के साथ आए दबगों ने लाठी-डंडे और रॉड लेकर हमला कर दिया था। य...