कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद कोडरमा जिला की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को शिव वाटिका में जिला कार्याध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला मंत्री प्रदीप सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से प्रांत सह मंत्री सह सामाजिक पुंज के प्रांत पालक मनोज पोद्दार उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आगामी 20 और 21 सितंबर को शिव वाटिका, झुमरीतिलैया में प्रांत स्तरीय सामाजिक पुंज की बैठक सह वर्ग आयोजित होगी। इस बैठक में सामाजिक पुंज के विभिन्न आयाम जैसे - सामाजिक समरसता विभाग, गौ रक्षा विभाग, विशेष संपर्क विभाग, सेवा विभाग, धर्म प्रसार विभाग और प्रचार-प्रसार विभाग की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रांत टोली पदाधिकारी, सभी जिलों के प्रमुख/सह प्रमुख तथा क्षेत्र एवं प्रांत स्तर ...