देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक नागरी प्रचारणी सभागार में हुई। जिसमे प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने आगामी 6 माह की कार्य योजना को विस्तार रूप से बताया और इस पर पूरे जिले के प्रखंडों में अमल करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विहिप की जिला व नगर कार्यकारिणी में फेरबदल किया गया। बैठक में विहिप के क्षेत्र सेवा प्रमुख नन्द दास दांडदोतीया, प्रांत अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरोदिया, प्रांत उपाध्यक्ष उपेंद्र शाही, प्रान्त मंत्री नागेंद्र व जिलाध्यक्ष अनिल जायसवाल की उपस्थिति में जिला कार्यकारीणी एवं नगर कार्यकारिणी में फेरबदल के साथ कुछ पदाधिकारियों को नया दायित्व सौंपा गया। जिसमें सरिता श्रीवास्तव को जिला मातृशक्ति सहसंयोजक, नीरज पाण्डेय को सहसंयोजक, रीना सिंह को जिला दुर्गावाहिनी सहसंयोजक की जिम्मेदारी...