पूर्णिया, जुलाई 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पाट व्यावसायिक भवन गुलाबबाग में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल की जिला बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप जिला मंत्री राणा गौतम सिंह ने की। मंच संचालन संयुक्त रूप से जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय महान और पंकज मिश्रा ने किया। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नगर पदाधिकारी संतोष पुगालिया ,मुरलीधर गुप्ता व नंदू भगत मौजूद रहे। बैठक में जिला मंत्री राणा गौतम सिंह से जिले नगर व प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ विहिप की अगले रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक में जिले के प्रत्येक पदाधिकारी को एक प्रखंड की जिम्मेदारी देकर समिति पूर्ण करने की योजना तैयार की गई। साथ ही प्रतिमाह जिला व प्रखंड की मासिक बैठक को सुनिश्चित किया गया। ...