कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया स्थित शिव वाटिका में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) झारखंड के दो दिवसीय सामाजिक पुंज की प्रांत बैठक सह वर्ग रविवार को संपन्न हो गया। समापन समारोह में क्षेत्रीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख विरेंद्र विमल, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, जिला अध्यक्ष राजय वर्मा एवं प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह सहित विहिप के प्रांत और जिला स्तर के कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह के दौरान विरेंद्र विमल ने नवीन दायित्वों की घोषणा की और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विहिप का मुख्य कार्य धर्म और समाज के क्षेत्र में जागरण करना और धर्म-समाज की रक्षा करना है। विरेंद्र विमल ने आगे कहा कि भारत विरोधी शक्तियाँ सनातनियों को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का प्रया...