सिमडेगा, अक्टूबर 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। आनंद भवन में विहिप द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय सत्संग प्रशिक्षण वर्ग का समापन रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन केंद्रीय सत्संग सह प्रमुख अच्युतानंद जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है और भारत माता के अस्तित्व पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है। भारत को विश्व पटल पर पुनः मार्गदर्शक के रूप में स्थापित करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का अहंकार उसे पतन की राह पर ले जाता है। समाज के उत्थान के लिए अहंकार त्यागकर विनम्रता और सेवा भाव से कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सत्संग वह माध्यम है जो व्यक्ति को सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और सामाजिक समरसता को सशक्त बनाता है। अच्युतानंद जी ने कहा कि व...