लखनऊ, अप्रैल 25 -- विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित पटेल प्रतिमा पर धरना-प्रदर्शन किया। जिहादी आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंक कर अपने गुस्से व दुख का इजहार किया। पाकिस्तान पर निर्णायक कार्रवाई के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्रदर्शन में शामिल वीएचपी, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति की कार्यकर्ता ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवादी मुर्दाबाद के नारे लगाए। आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीएचपी के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने कहा कि अब समय आ गया है, जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से दुनिया को मुक्त कराया जाए और पाक अधिकृत कश्मीर को जिहादी चंगुल से छुड़ा कर भारत में मिलाया जाए। प्रांत अध्यक्ष कन्हैयालाल, विधि प्रकोष्ठ प्रांत संयोजक संजय, प्रांत प्रचार प्रमुख नृपेंद्र वि...