नैनीताल, दिसम्बर 9 -- नैनीताल, संवाददाता। नैनीताल में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से मंगलवार को शौर्य जागरण यात्रा निकाली गई। जिसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इससे पूर्व डीएसए मैदान में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार रखे और संगठन के कार्यों की जानकारी दी। गणवेश में तैयार कार्यकर्ताओं ने शौर्य जागरण यात्रा डीएसए मैदान से मल्लीताल बाजार होकर माल रोड और फिर वापस डीएसए मैदान तक निकाली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह संयोजक पूरन जोशी ने कहा कि संगठन का कार्य पर्यावरण संरक्षण और योजनाबद्ध तरीके से धर्मांतरण को रोकना है। कई सामाजिक कार्यों में भी संगठन बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करता है। संगठन की ओर से युवाओं को समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों में जागरूक और...