रुद्रप्रयाग, अप्रैल 26 -- बीते दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर आक्रोश जताते हुए विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भारत सरकार से इसका मुंहतोड़ जबाव देने की मांग की गई। शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में विहिप एवं बजरंग दल ने मुख्य बाजार हनुमान चौक में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही पाकिस्तान का पुतला दहन किया। विहिप के प्रांत कार्यकारिणी अध्यक्ष चिंतामणि सेमवाल ने कहा कि पाकिस्तान परस्त आतंकियों ने जिस तरह निदोर्ष पर्यटकों को निशाना बनाते हुए कायरनामा हरकत की है उसको लेकर सम्पूर...