उत्तरकाशी, अप्रैल 19 -- विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल की पुरोला इकाई ने बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और राज्य सरकार की कथित अकर्मण्यता के खिलाफ राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। शनिवार को बजरंग दल के जिला संयोजक अमित नौडियाल के नेतृत्व में एसडीएम पुरोला के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। इस मौके पर बंगाल में वक्फ कानून के विरोध की आड़ में हिंदुओं को प्रताड़ित करने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि मुर्शिदाबाद से शुरू हुई हिंसा पूरे बंगाल में फैल गई है और शासकीय तंत्र दंगाइयों के सामने निष्क्रिय बना हुआ है। विहिप और बजरंग दल ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर प्रशासन का नियंत्रण अपने हाथ में लेने और राष्ट्र विरोधी तत्वों को कठोर सजा देने की मांग की है। ज्ञापन में 11 अप्रैल, 2025 ...