बदायूं, नवम्बर 21 -- फैजगंज बेहटा, संवाददाता। नगर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बाद में स्वयं सेवकों द्वारा नगर में पथ संचलन निकाला गया। मुख्य अतिथि बंजरग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनोरिया रहे। राष्ट्रीय संयोजक ने मां भगवती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से देश को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया। मंचासीन विहिप के जिलाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, विहिप संगठन मंत्री तेजपाल, जिला सह संयोजक अर्पित गुप्ता ने लगभग चार सौ युवाओं को त्रिशूल भेंट किए। इसके बाद सैकड़ों युवाओं ने नगर के निर्धारित मार्गों पर पथ संचलन निकाला। कार्यक्रम में जिला समरता प्रमुख लोकेश, प्रखंड संयोजक अंकित, नीरज पाराशरी, उमेश गुप्ता सहित विहिप व ब...