रामगढ़, अगस्त 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद की आयाम संगठन दुर्गा वाहिनी की बहनों ने पिछले कई दिनों से जिले भर में पुलिस कर्मियों, सुरक्षाबलों,स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों और पत्रकारों को रक्षाबंधन त्योहार के तहत रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम चलाया जा रही है। इसी निमित्त रविवार को रामगढ़ के रेलवे स्टेशन के निकट विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ जिला कार्यालय में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका अनामिका श्रीवास्तव और मातृशक्ति प्रमुख अर्चना महतो के नेतृत्व में रक्षा सूत्र बांधने का कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत के सह मंत्री मनोज पोद्दार उपस्थित रहे। दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की बहनों ने रामगढ़ जिले के विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों को बहनों ने विधिवत रूप से सभी भाईयो...