पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। विश्व हिंदू परिषद की जिलास्तरीय बैठक सोमवार को गीता भवन स्थित कार्यालय में कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक और संचालन जिला मंत्री अमित तिवारी ने किया। जिला पालक दामोदर मिश्र ने बताया कि 11 से 16 नवंबर तक सभी प्रखंडों में बैठकें होंगी। जनजातीय गौरव दिवस 15 नवंबर, गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस 24-25 नवंबर और 1 से 7 दिसंबर तक शौर्य दिवस कार्यक्रम तथा शौर्य यात्रा आयोजित की जाएगी। बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने बैठक में नशा मुक्ति अभियान 9-16 नवंबर, बाल दिवस 26 दिसंबर और 23-31 दिसंबर तक धर्म रक्षा दिवस आयोजित करने की योजना बनाई है। जिला मंत्री ने धनबाद में 26-28 दिसंबर को होने वाली प्रांत बैठक व जनवरी में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान की तैय...