सोनभद्र, अप्रैल 26 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सैलानियों के मौत से क्षुब्ध विहिप और बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बभनी बाजार में जलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। विकास खण्ड बभनी में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से सड़क पर प्रदर्शन किया। पहलगाम में सैलानियों को धर्म पूछ कर गोली मारने की घटना से लोगों मे आक्रोश देखा गया। बभनी बाजार में संयुक्त रूप से निकाले गये विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय हाय के नारे लगाए। इस दौरान बभनी बाजार को बंद भी कराया गया। सभी दुकानदारों ने समर्थन में अपनी अपनी दुकानों को शटर गिरा दिया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, जिला संयोजक शशि...