अमरोहा, मई 9 -- विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। विहिप जिलाध्यक्ष अशोक सैनी व प्रांतीय गोरक्षा प्रमुख हेमंत सारस्वत के नेतृत्व में संगठन कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां प्रांतीय गोरक्षा प्रमुख ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में बर्बरता पूर्वक निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर इंसानियत के नाम पर कलंक लगाया था। सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत का मान रखा है। विहिप जिलाध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था कमजोर होने के बावजूद आतंकियों की लगातार मदद की जा रही है। दोनों संगठन पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन में कहा कि देश का हर नागरिक सेना की मदद करने का इंतजार कर रहा है...