बरेली, दिसम्बर 9 -- अलीगंज। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मौलाना मदनी का पुतला फूंक कर विरोध जताया है। प्रखंड उपाध्यक्ष नवीन ठाकुर ने बताया कि मौलाना मदनी ने राम मंदिर, कृष्ण जन्मभूमि और राष्ट्रगीत को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इसी के विरोध में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर विरोध जताया है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान ऋतिक गुप्ता, हर्ष गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष नवीन ठाकुर, भोला मौर्य, गंगा सिंह, विवेक, प्रदीप शर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...