विकासनगर, जुलाई 4 -- विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शुक्रवार को बजरंग दल सेवा सप्ताह मनाया। इसके तहत गंगभेवा बावड़ी में गंगा आरती कर स्वच्छता अभियान के साथ ही पौधरोपण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छता और हरियाली जरूरी है। कार्यक्रम में शिरकत कर रहे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अजय ने कहा कि समाज के सभी लोगों को पौधरोपण और अन्य सेवा कार्य करना चाहिए, इससे एक-दूसरे से समन्वय बना रहता है। वर्तमान दौर में देश की मजबूती के लिए नागरिकों के आपसी संबंध भी मजबूत होना अति आवश्यक है। बताया कि बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के तहत किया जाने वाला कार्य हमेशा सरहाना लायक रहता है। विश्व हिंदू परिषद भी ऐसे ऐसे कार्य समाज के बीच में करता रहता है। समाज का हर व्यक्ति विहिप और बजरंग दल के कार्यों से प्रभावित होते हैं।...