देवघर, अगस्त 14 -- सारठ मुख्य चौक से सटे श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर में विहिप, बजरंगदल द्वारा गुरुवार शाम अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के सदस्यों द्वारा भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप जलाकर कर नमन किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया। संगठन द्वारा अब वह दिन दूर नहीं, खंडित भारत को पुनः अखंड बनाएंगे। गिलगित से गारो पर्वत तक आजादी पर्व मनाएंगे उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से कमर कसें बलिदान करें, जो पाया उसमें खो न जाएं, जो खोया उसका ध्यान करें का स्लोगन भी दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर मंडल, संयोजक योगेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष परशुराम राव, जिला सह मंत्री मनोज कुमार सिंह, सनातन पंडित, अजीत सिंह, धर्म प्रसार प्रमुख राम दास, सह संयोजक गंगाधर...