छपरा, फरवरी 19 -- छपरा/ मढौरा, एक संवाददाता। मुखिया और सांसद को बदल दिया गया लेकिन बिहार की तस्वीर नहीं बदली। जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा ने सारण के विभिन्न जगहों पर युवाओं के बीच आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के क्रम में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि टीम युवाओं के मुद्दों को उठाने और राज्य की समस्याओं को हल करने के लिए सारण के विभिन्न जगहों पर निकलना है। श्री मिश्रा ने बिहार के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि हम यह संघर्ष इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पूरे बिहार को अगर आप देखेंगे तो हर जगह संघर्ष की ही कहानी मिलती है। यात्रा अमनौर प्रखंड़ के बसंतपुर स्थित एसएस एकेडमी से शुरू होकर मढ़ौरा, माधोपुर चौक, जलालपुर, जगदीशपुर चौक, कोपा बाजार, मढौरा, सिरिसिया बाजार रिविलगंज, नगरा चौक, मांझी बाजार होते हुए म...