पूर्णिया, मार्च 2 -- पूर्णिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा है की भावना को अपनाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों के नेतृत्व में विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मंत्र को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए स्वच्छ भारत मिशन विषय को अनिवार्य किया गया है, जिसके अंतर्गत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। इसी कड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संचालन सोशल वर्क हेड प्रसंजीत घोष और अनुशासन प्रमुख एनएसएस राहुल कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें खेल प्रशिक्षक रुबिन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक कार्यक्रम ...