कानपुर, मई 18 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स एकेडमी में रविवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कुल 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एकेडमी के चेयरमैन डॉ. डीसी गुप्ता ने किया। यह जानकारी कोच अनुज कुमार गौतम ने दी। डॉ. गुप्ता ने सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता में बालक एकल के अंडर-11 के फाइनल में विहान सिंह ने मानस शुक्ला को 30-10 से हराकर खिताब जीता। बालक एकल के अंडर-13 के फाइनल में मुशीर ने देव सुनील को 30-14 से हराकर जीत दर्ज की। बालिका एकल के अंडर-11 के फाइनल में आन्या मेहरोत्रा ने कनिशा जैन को हराकर चैम्पियन बनी। बालिका एकल के अंडर-13 के फाइनल में अनिका शर्मा ने अस्मिता सिंह को 30-18 से हराकर खिताब जीता। वहीं, मिश्रित युगल सीनियर वर्ग के फाइनल में मो...