नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- उभरते हुए प्रतिभाशाली क्रिकेटर विहान मल्होत्रा ​​को मंगलवार को आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारत अंडर-19 'ए' टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। इस श्रृंखला में भारत 'बी' और अफगानिस्तान की अंडर-19 टीम भी हिस्सा लेंगी। हैदराबाद के आरोन जॉर्ज 17 से 30 नवंबर तक बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में भारत अंडर-19 'बी' टीम की कमान संभालेंगे। विवान मल्होत्रा ​​को भारत अंडर-19 ए की कप्तानी सौंपी गई है जबकि उनके दो सुपरस्टार साथी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे अन्य प्रतियोगिताओं में व्यस्त हैं। विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू तीन टीम के इस टूर्नामेंट में 'ए' टीम के उपकप्तान होंगे जबकि वेदांत त्रिवेदी को भारत अंडर-19 'बी' टीम के साथ यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। आय...