नोएडा, नवम्बर 6 -- रोमांचक मुकाबले में आर्यवीर वोहरा को हराया पांच सेट तक दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही नोएडा, प्रमुख संवाददाता। जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता गुरुवार से नोएडा स्टेडियम में शुरू हुई। अंडर-13 में विहान कौशिक ने आर्यवीर वोहरा को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल तक का सफर तय किया। अन्य वर्गों के भी सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-13 के सेमीफाइनल में विहान कौशिक ने आर्यवीर वोहरा को 11-8, 3-11, 11-7, 8-11, 11-8 से हराया। पांच सेट तक चला यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए मशक्कत करते दिखे। दूसरे सेमीफाइनल में प्रकुल कुमार ने हरजस सिंह को सीधे सेट में हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। अंडर-11 में आर्यवीर बोहरा ने हरसजह को सीधे सेट में हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में गर्व पंडिता ने भी आसानी ...