गढ़वा, नवम्बर 2 -- टाऊनशिप के सिंदुरिया गांव स्थित महर्षि सदाफल देव आश्रम में शनिवार को वृहद रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। रक्त दान शिविर का शुभारंभ प्रभारी प्रदीप कुमार के द्वारा अखंड दीप प्रज्ज्वलन और सदगुरु देव के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मौके पर प्रभारी प्रदीप ने कहा कि महर्षि सदगुरु सदाफल देव संस्थान के द्वारा सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव पर प्रत्येक वर्ष विश्व स्तर पर रक्त दान शिविर आयोजित किया जाता है। उससे हजारों हजार युनिट रक्त बैंक को दान दिया जाता है। स्वर्वेद कथामृत के प्रवर्तक सुपूज्य संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज प्रत्येक वर्ष सबसे पहले स्वयं रक्त दान करते हैं। उसके बाद विश्व स्तर पर जगह-जगह कैंप लगाकर उनके अनुयायियों द्वारा रक्त दान किया जाता है। गढ़वा जिला संयोजक सुरेंद्र व...