औरंगाबाद, सितम्बर 2 -- औरंगाबाद जिले के दोमुहान रिसियप के समीप मंगलवार को विहंगम योग संत समाज के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डा. अभिषेक कुमार सिंह के द्बारा डेढ़ सौ से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। आवश्यक चिकित्सा परामर्श भी दिया गया। शिविर में मस्तिष्क, रीढ़, पेट, छाती, शुगर और रक्तचाप से संबंधित सभी प्रकार के रोगियों की जांच की गई और उन्हें सलाह दी गई। कहा कि ब्लड शुगर एवं ब्लडप्रेशर का हृदय रोग से सीधा संबंध है। जी मचलना, सीने का दर्द, बाएं हाथ में दर्द, अनायास पसीना आना, छोटी-छोटी बातों में घबराहट आदि हृदय रोग के लक्षण हैं। इस प्रकार की शिकायत रहने पर तुरंत ही चिकित्सीय परामर्श लें। इस मौके पर विहंगम योग संत समाज के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...