कोडरमा, दिसम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। परिसदन में आज झारखंड विधानसभा की आवास समिति की बैठक समिति के सभापति दशरथ गागराई की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सरकारी भवनों एवं आवासों की वर्तमान स्थिति तथा निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान भवन निर्माण विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता, जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, वाणिज्यकर, उत्पाद एवं मद्य निषेध, परिवहन, खान एवं भूतत्व, पथ प्रमंडल, आपूर्ति शाखा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नियोजन विभाग एवं जिला ग्रामीण विकास शाखा सहित अन्य विभागों के अंतर्गत पूर्व में निर्मित सरकारी भवनों व आवासों की स्थिति पर चर्चा की गई। बैठक में भवनों एवं आवा...