देहरादून, फरवरी 17 -- कहा, मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दिए हैं आदेश, पूरे सत्र के दौरान गैरसैंण शब्द सुनाई न दे पूर्व सीएम ने कसा तंज, ठंड से बचने के लिए कंबल ओढ़कर बजट प्रस्तुत कर सकते हैं वित्त मंत्री देहरादून, मुख्य संवाददाता। आम दिनों में कोई गैरसैंण की बात भले ही न करे, लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान यह मुद्दा पक्ष-विपक्ष के लिए खास होता है। इस बार सत्र शुरू होने से पहले एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण का मुद्दा उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश की है। इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से भी उनकी चर्चा हुई। विधानसभा सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है, लेकिन सत्र में उठने वाले मुद्दों को लेकर पहले ही राजनीति गरमा गई है। गैरसैंण के मुद्दे पर सदन के बाहर हमेशा की तरह इस बार भी पूर्व सीएम हरीश रावत ने पहले ही मोर्चा सं...