देहरादून, फरवरी 18 -- पूर्व पीसीसी अध्यक्ष ने कहा, जब तक सभी विधायकों के प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल जाते, तब तक चले सत्र देहरादून। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा सरकार ने विधानसभा सत्र की अवधि बेहद सीमित रखी है, इसमें सभी विधायकों के प्रश्नों के जवाब मिल पाना मुश्किल है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि जब तक सभी विधायकों के प्रश्नों के जवाब नहीं मिल जाते, तब तक सत्र चलाया जाए। यदि सरकार ऐसा नहीं करती तो स्पष्ट है कि वह विपक्ष के सवालों से भाग रही है। मीडिया को जारी बयान में गोदियाल ने कहा कि राज्य की जनता यह सोचकर विधायकों को चुनकर विधानसभा भेजती है कि वह उनकी आवाज सदन में उठाएंगे। लेकिन बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी सरकार विधायकों के प्रश्नों के उत्तर नहीं देना चाहती है। उनके सवाल फाइलों में ही दबकर रह जाते हैं। दूसर...