चक्रधरपुर, फरवरी 26 -- चक्रधरपुर।विधायक सुखराम उरांव ने मंगलवार को विधानसभा में चक्रधरपुर पोड़ाहाट स्टेडिम मरम्मत का मामला उठाया। विधायक ने सरकार से सवाल किया कि पोड़ाहाट स्टेडियम की चहारदीवारी और गैलरी जर्जर है। साथ ही बाहर की गंदी नालियों का पानी स्टेडियम में प्रवेश कर जाता है। सरकार इसकी मरम्मत कबतक कराएगी। इसके जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि उपायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पोड़ाहाट स्टेडियम चक्रधरपुर मारवाड़ी 2 उच्च विद्यालय परिसर में बना हुआ है, जो शिक्षा विभाग के अधीन है। स्टेडियम की गैलरी जर्जर अवस्था में है और इसके जीर्णोद्धार के लिए शिक्षा विभाग की अनापत्ति आवश्यक है। पिछले वर्ष चक्रधरपुर नगर परिषद को इसके जीर्णोद्धार के लिए 4 करोड़ मिले थे, लेकिन शिक्षा विभाग से अनापत्ति नहीं मिलने के कारण काम नहीं हो पाया। मंत्री ने यह भी बताय...