मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- सकरा। विधायक अशोक कुमार चौधरी ने विधानसभा में नगर पंचायत कार्यालय के किराए के भवन में चलने और कनीय अभियंता के पदस्थापना नहीं होने का मुद्दा उठाया। मंत्री से कहा कि सकरा प्रखंड और अंचल कार्यालय परिसर में खाली जमीन है, जिस पर भवन का निर्माण कराया जा सकता है। वही नगर पंचायत सकरा में कनीय अभियंता की पदस्थापना नहीं है, जिसके कारण विकास कार्य बाधित हो रहा है। इस पर मंत्री ने कहा कि सीओ को पत्र भेजकर भूमि उपलब्ध कराने को कहा है। कनीय अभियंता का पद स्वीकृत नहीं है। पद स्वीकृत कर जल्द ही पदस्थापित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...