बांदा, अगस्त 12 -- बांदा। संवाददाता नलकूप ऑपरेटरों समेत श्रमिकों व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को आर्थिक शोषण का शिकार बनाने का मामला विधानसभा के पटल पर गूंजा। बबेरू से सपा विधायक ने शासनादेश का हवाला देते हुए बताया कि जल संस्थान बांदा के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों, नलकूप ऑपरेटरों और श्रमिकों को सेवाप्रदाता कंपनी द्वारा मनमाने ढंग से मानदेय भुगतान किया जा रहा है। शासनादेश में निर्धारित मानकों का खुलेआम माखौल उड़ाया जा रहा है। उन्होंने जल संस्थान के कर्मचारियों को नियमानुसार वेतन दिलाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...