जमशेदपुर, मार्च 12 -- झारखंड राज्य विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पांडेय ने बयान जारी कर आवश्यकता आधारित शिक्षकों के समायोजन संबंधी प्रश्न को विधानसभा में उठाने के लिए झारखंड के पूर्व शिक्षामंत्री और वर्तमान कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रश्नकाल में प्रदीप यादव ने विधानसभा में कहा कि झारखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों में लगभग 700 आवश्यकता आधारित शिक्षक पिछले आठ वर्षों से कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति भी यूजीसी नियुक्ति नियमावली के तहत हुई है। उन्हें समायोजित करने में क्या दिक्कत है। इसमें 90 प्रतिशत स्थानीय हैं। उच्च शिक्षा मंत्री ने इसे नीतिगत मामला बताते हुए कहा कि अगर किसी एक को करेंगे तो विभिन्न विभागों में कार्यरत लोगों पर भी इसका असर होगा। प्रदीप यादव ने पुरक प्रश्न करते...