लखनऊ, अगस्त 14 -- नियम-56 में दी थी नोटिस लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी विधानसभा ने गूगल मैप का सहारा लेने पर हो रही मार्ग दुर्घटनाओं के मामले का संज्ञान लिया है। बसपा के उमाशंकर सिंह, सपा की पल्लवी पटेल व असंबद्ध मनोज पांडेय ने नियम-56 के तहत इस मामले को सुने जाने की नोटिस दी थी। इसे विधानसभा ने स्वीकार कर लिया लेकिन विधानसभा में सपा के हंगामे के चलते इसकी ग्राह्यता पर बात नहीं आ पाई। संबंधित विधायक इस मामले को नहीं उठा पाए। उमा शंकर सिंह ने अपनी नोटिस में कहा कि गूगल मैप द्वारा अपनी मार्ग एवं पुल संबंधी जानकारियों को समय से अपडेट न किये जाने के कारण गूगल मैप पर भरोसा करके लोग गम्भीर सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। अभी हाल ही में प्रदेश में गूगल मैप के कारण कई दुर्घटनाएं हुईं। मसलन 8 जून 2025 को गोरखपुर सोनौली हाईवे पर, एक अप्रैल 2025 ...