बिहारशरीफ, अक्टूबर 19 -- विस नामांकन : सबसे अधिक इस्लामपुर में 13, तो सबसे कम राजगीर में 7 प्रत्याशी कुल 71 प्रत्याशी मैदान में, नामांकन वापसी आज ले सकेंगे उम्मीद्वार नामांकन वापसी के लिए आरओ के यहां देना होगा लिखित फोटो: हेल्पलाइन डेस्क : कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों की मदद के लिए बनाया गया हेल्पलाइन डेस्क। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नामांकन के दौरान जमा किये गये पर्चों की स्क्रूटिनी के बाद सोमवार को उम्मीद्वार नाम वापसी ले सकेंगे। ऐसे वैध प्रत्याशी, जो चुनाव मैदान से हटना चाहते हैं उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर के यहां मौजूद होकर आवेदन देना होगा। आवेदन के आलोक में ऐसे प्रत्याशियों का आवेदन स्वीकार कर लिया जायेगा, तो वे चुनाव से अलग हो जाएंगे। इसके बाद आवेदन के लिए कटाये गये एनआर के बदले दी गयी राशि वापस लेने के लिए अलग से आवेदन देना होगा। सातों ...