गोपालगंज, मई 27 -- निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केन्द्र बनाने का दिया निर्देश जिले के शहरों में बहुमंजिले मकानों व कॉलोनियों में बनेंगे सहायक मतदान केन्द्र इंफो:- 2012 मतदान केन्द्र हैं जिले में वर्तमान समय में 20.50 लाख से अधिक हैं मतदाता गोपालगंज जिले में गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में सहायक मतदान केन्द्र बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव में 1200 मतदाता पर एक मतदान केन्द्र बनाने का निर्देश दिया है। बूथों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। आयोग का कहना है कि पहले एक मतदान केन्द्र पर 1500 मतदाता होते थे, जिससे भीड़ और अव्यवस्था होती थी। वोटर पर्ची को मतदाताओं की आवश्यकता के अनुकूल बनाया जाएगा। इसमें मतदाता का सीरियल न...