गोपालगंज, मई 29 -- - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने विधि-व्यवस्था कोषांग को सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति करने का दिया निर्देश - सभी प्रतिनियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों और उनके टैग पुलिस पदाधिकारियों को भी निर्वाचन विभाग देगा चुनाव पूर्व प्रशिक्षण इंफो:- 2012 मतदान केन्द्र हैं जिले में वर्तमान समय में 200 के करीब सेक्टर मजिस्ट्रेटों की होगी प्रतिनियुक्ति गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर निर्वाचन विभाग की तैयारी चल रही है। बीएलओ, ईआरओ व अन्य अधिकारियों के बाद अब निर्वाचन विभाग द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेटों व उनके साथ टैग किए गए पुलिस पदाधिकारियों को भी चुनाव पूर्व प्रशिक्षण देगा। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण सहित व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से ऐसा किया जाएगा। इसको लेकर जिला...