मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले बड़े पैमाने पर शराब स्टोर किया जा रहा है। शराब धंधेबाजों का सिंडिकेट उत्तर प्रदेश और झारखंड के बॉर्डर से बिहार में शराब ला रहे हैं। बीते 15 दिनों में उत्पाद थाना व मुजफ्फरपुर पुलिस ने तीन करोड़ से अधिक की शराब जब्त की है। देहाती क्षेत्र से अधिक शहरी इलाके में शराब की खेप जब्त हुई है। बिहार बॉर्डर पर शराब माफियाओं ने रैकेट बना लिया है, जिससे बॉर्डर पर जांच के बाद भी शराब की खेप पकड़ में नहीं आ रही है। विशेष शाखा ने विस चुनाव के पूर्व बड़े पैमाने पर बिहार में शराब लाए जाने को लेकर अलर्ट कराया है। चुनाव के दौरान बॉर्डर सील हो जाता है, इसलिए बॉर्डर सील होने से पहले ही शराब की खेप लाई जा रही है। अहियापुर, मोतीपुर, कांटी, मनियारी, मुशहरी, बोचहां, मीनापुर, तुर्की, स...