सुपौल, मई 21 -- त्रिवेणीगंज। त्रिवेणीगंज के प्रमुख व्यापारिक मंडी जदिया बाजार को प्रखंड बनाने की मांग अब तेज हो रहा है। कृषि, शिक्षा, राजनीति और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अग्रणी इस क्षेत्र को उसके योगदान और क्षमताओं के अनुरूप पहचान दिलाने के लिए प्रखंड बनाओ अभियान समिति गांव-गांव जनजागरण चला रही है। जनता, जनप्रतिनिधि और संस्थाएं एकजुट होकर सरकार से मांग कर रहे हैं कि जदिया को शीघ्र प्रखंड बनाया जाए, ताकि विकास की रफ्तार और प्रशासनिक सुविधा सुनिश्चित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...