मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार से जिले के सभी थानों पर आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन किया जाएगा। यह कार्य 30 मई तक चलेगा। इसे लेकर जिला दंडाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। इन सभी को अनिवार्य रूप से सुबह 10 से शाम चार बजे तक उपस्थित होकर आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों को अपने यहां संधारित आर्म्स पंजी से मिलान कर इसका भौतिक सत्यापन करेंगे। लाइसेंस धारक के पास कारतूस की जानकारी प्राप्त करेंगे और उसी दिन प्रतिवेदन जिला शस्त्र प्रशाखा को उपलब्ध कराएंगे। विभिन्न माध्यम से सत्यापन की तिथि के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है, लेकिन चौकीदार और दफादार के जरिये भी इसकी सूचना धारक तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है, त...