भभुआ, नवम्बर 1 -- बोले डीएम-एसपी, चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, जाएंगे जेल कलक्ट्रेट में प्रेसवार्ता आयोजित कर डीएम-एसपी ने तैयारियों के बारे में दी जानकारी (किसी पन्ने की लीड हो सकती है) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त कर रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता आयोजित कर प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीएम ने कहा कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की कटिबद्धता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने क...